विधिक साक्षरता शिविर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
हरमुद्दा
शाजापुर, 15 नवंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विधिक साक्षरता शिविर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।
जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 नवंबर को ग्राम दुपाडा में श्रमिकों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम, 26 नवम्बर को अभिभाषक संघ शाजापुर सभागृह में विधि दिवस, 30 नवम्बर को विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय शाजापुर में विधिक सेवाओं के संबंध में पीएलव्ही एवं पैनल अधिवक्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह माह दिसम्बर में 01 दिसम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय शाजापुर में विश्व एड्स दिवस एवं 03 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय में निर्योग्य दिवस, 10 दिसम्बर को अभिभाषक संघ शाजापुर सभागृह में मानव अधिकार दिवस तथा 12 दिसम्बर को विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय शाजापुर में पैरालीगल वालेंटियर तथा पैनल लायर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित होगा।
डीएलसीसी की बैठक 16 नवंबर को
शाजापुर, 15 नवंबर। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार डीएलसीसी की बैठक 16 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिले के समस्त शाखा प्रबंधको एवं विभागो के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।