स्‍टेडिंग कमेटी की बैठक 18 को

हरमुद्दा
नीमच, 17 नवंबर। त्रि-स्‍तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 हेतु मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में स्‍टेडिंग कमेटी की बैठक कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, नीमच की अध्‍यक्षता में आज 18 नवंबर को अपराह्न 3 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के अध्‍यक्षों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

खाद दुकानों के निरीक्षण के लिए समिति गठित
नीमच, 17 नवंबर। कलेक्‍टर नीमच द्वारा समस्‍त खाद एवं बीज के विक्रेताओं के निरीक्षण कर, उनका भौतिक रूप से उपलब्‍ध स्‍कंध, स्‍टॉक व पंजी में उपलब्‍ध स्‍टॉक की जॉच करने तथा भिन्‍नता पाये जाने एवं अन्‍य किसी प्रकार अनि‍यमितता पाई जाने पर कठोरतम कार्यवाही हेतु तहसील स्‍तर पर समिति का गठन किया गया है।
संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उर्वरक निरीक्षक नीमच ओएसबर्मन, जावद रमेश चौहान एवं मनासा संदीप परमार, वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखण्‍ड, ग्रामीण कृषि‍ विस्‍तार अधिकारी मुख्‍यालय एवं सहकारिता निरीक्षक संबंधित विकासखंड को समितियों में शामिल किया गया है। निरीक्षण अधिकारी अपने क्षेत्रान्‍तर्गत सभी खाद एवं बीज दुकानों, गोदामों का निरीक्षण करें एवं निरीक्षण के दौरान किसी अन्‍य प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो प्रावधानों के अनुरूप वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *