आई.टी.आई. उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए लगाएं केरियर मार्गदर्शन व स्वरोजगार शिविर
हरमुद्दा
नीमच, 25 नवंबर। कलेक्टर अजय सिंह गंगवार ने महाप्रबंधक उद्योग रामेश्वर गौड को निर्देशित किया है, कि वे जिले के आई.टी.आई. उर्त्तीण छात्रों को आमंत्रित कर, उन्हे स्वरोजगार ऋण प्रदान करने तथा केरियर मार्गदर्शन के लिए शिविर आयोजित करें।
कलेक्टर ने इसके लिए 30 नवंबर को जिला मुख्यालय नीमच पर स्वरोजगार शिविर एवं केरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आई.टी.आई. प्राचार्य से कहा कि वे इस शिविर में आई.टी.आई. छात्रों को उपस्थित होने हेतु सूचित करें। इस शिविर में बैंकर्स भी उपस्थित होकर, विद्यार्थियों को स्वरोजगार ऋण स्वीकृत करने के संबंध में जानकारी देंगे। इस मौके पर एडीएम विनय कुमार धोका, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
किसान ले सकते हैं तीन माह के अस्थाई विद्युत कनेक्शन
नीमच, 25 नवंबर। किसानों को 3 माह का अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जा रहा है। अगर कोई किसान 3 माह का अस्थाई कनेक्शन लेना चाहता है, तो वह एमपीईबी के स्थानीय कार्यालय से संपर्क कर सकता है। अगर अस्थाई कनेक्शन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो एमपीईबी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नीमच के अधीक्षण यंत्री आरके नायर दी है।