खाद, बीज व कीटनाशक के सभी संस्‍थानों से नमूने लें : कलेक्‍टर

हरमुद्दा
नीमच, 25 नवंबर। जिले के सभी उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाई विक्रेता संस्‍थानों के यहां से गुणवत्‍ता के लिए नमूने संग्रहित करें और परीक्षण के लिए भिजवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर अजय सिंह गंगवार ने उप संचालक कृषि‍ को दिए।

कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे खाद, बीज, दवाई, विक्रेता, संस्‍थानों की सूची प्राप्‍त कर, यह सुनिश्चित कर, लें कि कोई भी संस्‍थान नमूने लेने से वंचित ना रहे।
कलेक्‍टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कृषि‍ विभाग द्वारा चलाये जा रहे, शुद्ध के लिए युद्ध अभि‍यान की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

वनाधिकार के आवेदनों का एक सप्‍ताह में करें निराकरण
कलेक्‍टर ने आदिम जाति कल्‍याण विभाग के जिला संयोजक राकेश कुमार राठौर को निर्देश दिए कि वे वनाधिकार पट्टों से संबंधित प्राप्‍त 267 आवेदनों में आवेदकों से व्‍यक्तिगत रूप से संपर्क कर, उनके आवेदनों का एक सप्‍ताह में निराकरण सुनिश्चित करें।
उन्‍होने कहा कि एसडीएम भी एसडीओ वन के साथ समन्‍वय कर, वन एवं राजस्‍व भूमि विवाद संबंधी मामलों को प्राथमिकता से निराकरण करें।

छात्रावासों, आश्रमों का करें निरीक्षण
कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि आदिम जाति कल्‍याण विभाग के आश्रमों, छात्रावासों की सूची प्राप्‍त करें और अपने क्षेत्र के सभी आश्रमों, छात्रावासों का निरीक्षण कर, भौतिक सत्‍यापन कर लें।

यह थे मौजूद

इस मौके पर एडीएम विनय कुमार धोका, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *