सिंधी समाज की एकता एवं सांस्कृतिक विकास के लिए संकल्पित भारतीय सिंधु सभा : आनंद कृष्णानी

🔳 सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह 5 जनवरी को

हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर । भारतीय सिंधु सभा रतलाम पिछले 31 वर्षों से सिंधी समाज रतलाम की एकता एवं सांस्कृतिक विकास के लिए संकल्पित हैं। संपूर्ण सिंधी समाज संस्था को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।
यह विचार भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी ने व्यक्त किए। श्री कृष्णानी भारतीय सिंधु सभा रतलाम द्वारा आयोजित बैठक में मौजूद थे। शनिवार रात को आयोजित बैठक में विशेष रूप से भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र लच्छवानी की मौजूद थे।
भारतीय सिंधु सभा के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि प्रारंभ में भगवान झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण सर्वश्री राजू मलकानी, ज्ञानचंद कृष्णानी, रमेश बदलानी, आशा कुंगवानी, डिंपल भाग्यवानी, नम्रता करनानी ने किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री लच्छवानी ने सिंधी भाषा को बढ़ावा देने और सिंधु दर्शन यात्रा के लिए प्रेरित किया। श्री लच्छवानी का स्वागत राजेश गुरबानी, सचिव रमेश नाथानी, जय टेकचंदानी ने किया।

सहयोगियों का किया सम्मान

इस अवसर पर विष्णु भाग्यवानी एवं रतलाम शाखा के सफल संचालन के लिए जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी का विशेष सम्मान किया गया। संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान देने के लिए दीपक पायल झामनानी, मुकेश कविता नैनानी, शोभा हरीश नैनानी का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया।

मेघावी प्रतिभा सम्मान समारोह 5 जनवरी को

बैठक में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेघावी प्रतिभा सम्मान 5 जनवरी 2020 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया तथा 14 जनवरी को महिला शाखा द्वारा फन फ़ेयर भी आयोजित किया जाएगा। बैठक में संस्था के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री कृष्णानी ने किया। आभार हरीश करनानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *