महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता शिविर
हरमुद्दा
शाजापुर, 18 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग विभाग द्वारा अपेक्स इण्टरनेशनल हाई स्कुल तिलावद गोविन्द में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत गुड टच-बेड टच विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सहायक संचालक नीलम चौहान ने कार्यक्रम के उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला व लाड़ो अभियान के तहत बाल विवाह प्रतिषेध अधि. 2006 के बारे मे जानकारी दी। इस दौरान परिवीक्षा अधिकारी भीष्म गुप्ता ने गुड टच-बेड टच आधरित फिल्म कोमल दिखाई व बाल अधिकारों से संबंधित मुददो पर जानकारी प्रदान की। संरक्षण अधिकारी सना बक्ष ने चाइल्ड लाइन के बारे मे बताया। इस दैरान विद्यालय की प्रतिभावान 10 बालिकाओं को विभाग द्वारा शील्ड व फूल-माला से सम्मानित किया गया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर संजय मिश्रा एवं विधालय के प्राचार्य अरूण विश्वकर्मा, अभिषेक गोठी, आशीष नागर, निर्मला विश्वकर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।