गौशालाओं के निर्माण के लिए कलेक्टर ने की समय-सीमा तय

हरमुद्दा

शाजापुर, 18 दिसंबर। निर्माणाधीन 26 गौशालाओं को पूर्ण करने के लिए समयसीमा कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष 27 गौशालाएं निर्माणाधीन है, जिनमें से मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मण्डोदा की गौशाला का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष 26 गौशालाएं निर्माणाधीन है।

गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 07 गौशालाओं का निर्माण 31 दिसंबर तक, 08 गौशालाओं का निर्माण 15 जनवरी तक, 10 गौशालाओं का निर्माण 31 जनवरी तक तथा 01 गौशाला का निर्माण 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आगामी वर्ष में बनेगी 60 गौशालाएं

कलेक्टर ने आगामी वर्ष में 60 नवीन गौशालाओं के निर्माण के लिए स्थल चयन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी, कृषि तथा पशु चिकित्सा सेवा विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं में चारागाह बनाने तथा उपयुक्त घांस का चयन करते हुए घांस बीज़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश् दिये। उन्होंने उद्यान विभाग से कहा कि चयनित गौशलाओ के नजदीक पौध नर्सरी भी तैयार कराएं।

गौशालाओं का संचालन स्वसहायता समूह के जिम्मे

गौशालाओं का संचालन स्वसहायता समूहों से कराने के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया। स्वसहायता समूहों को गौशाला संचालन का प्रशिक्षण देने के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा को निर्देशित किया। जिन गौशालाओं से विद्युत लाईन 300 मीटर से अधिक दूरी पर हो वहां के लिए प्राक्कलन तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गौशालाओं में पानी की उपलब्धता हेतु नलकूप खनन की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।

यह थे मौजूद

बैठक में समिति की सचिव एवं जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा सहित समिति के सदस्यगण एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *