कानून से बड़ा नहीं है कोई भी व्यक्ति : मुख्य सचिव
🔳 अपराधों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की
हरमुद्दा
भोपाल, 19 दिसंबर। बेखौफ होकर गैर-कानूनी काम करने वालों को चिह्नित कर सख्ती से कार्रवाई की जाए। कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है। बड़े जिलों के साथ छोटे जिलों में भी संगठित अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।
यह निर्देश मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने जिलों में सुनियोजित अपराधों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा के दौरान दिए।मुख्य सचिव ने संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को संगठित अपराधों के विरूद्ध निर्भिकतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने दी कार्रवाई की जानकारी
कमिश्नर उज्जैन ने देवास, मंदसौर, नीमच एवं उज्जैन में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। सागर कमिश्नर ने बताया कि 6 सूदखोरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन्दौर कमिश्नर ने बताया कि 11 सेक्टर चिन्हित किये गये हैं। चंबल कमिश्नर ने बताया कि खनन माफिया के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर जबलपुर, ग्वालियर, गुना ने अपने-अपने जिले में की गई कार्रवाई की जानकारी दी।