जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित
हरमुद्दा
शाजापुर, 16 जनवरी। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सामान्य पुस्तक परिपत्र के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शाजापुर जिले के लिए वर्ष 2020 के लिए स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है। जिसके अनुसार जिले में गणेश चतुर्थी 22 अगस्त शनिवार, दशहरा का दूसरा दिन 26 अक्टूबर सोमवार तथा भाई दूज 16 नवम्बर सोमवार को स्थानीय अवकाश रहेगा।
फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली 18 जनवरी को
शाजापुर, 16 जनवरी। फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में 18 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे से साईकिल रैली आयोजित की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साईकिल रैली स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर नई सड़क, चौक बाजार, सोमवारिया बाजार, काछीवाड़ा बस स्टैण्ड से होती हुई पुनः उत्कृष्ट स्कूल मैदान में पहुंचकर सम्पन्न होगी।
गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस
शाजापुर, 16 जनवरी। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस रखने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार शुष्क दिवस पर जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी। साथ ही होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबे आदि पर मदिरा के अवैध रूप से विक्रय पर रोकथाम लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।