बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन 24 जनवरी से
🔳 पूरे सप्ताह होंगे रचनात्मक कार्य
🔳 उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले होंगे सम्मानित
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 जनवरी। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ सप्ताह के तहत अनेक रचनात्मक कार्य होंगे। उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों से कार्ययोजना अनुसार चरणबद्ध कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने बताया कि प्रदेश में 24 जनवरी से 30 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियां की जाएगी।
हस्ताक्षर अभियान से शुरुआत
24 जनवरी को जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक, हस्ताक्षर अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 25 जनवरी को आंगनवाड़ियों में प्रभात फेरी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भेंट की जायेगी और सार्वजनिक स्थानों, लोगों के घरों, ग्राम पंचायत भवनों, शासकीय भवनों आदि पर स्टीकर लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश दिया जायेगा। 26 जनवरी को विद्यालयों में बालिका के महत्व विषय पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, पोस्टर, स्लोगन, ड्राईंग, पेन्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन, सावर्जनिक स्थानो एवं विद्यालयों आदि स्थानों पर हस्तलेखन प्रतियोगिता कराई जाएगी। 27 जनवरी को समुदायों की बैठक विभिन्न धार्मिक गुरुओं एवं समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा होगी। 28 जनवरी को नुक्कड़ नाटक, कन्या के जन्म को उत्सव की तरह मनाने तथा कन्या के माता-पिता का अभिनन्दन करने एवं कन्या के नाम से वृक्षारोपण करने का कार्य किया जाएगा। 29 जनवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन, नवजात कन्या एवं उसकी माता का अभिनन्दन करने, स्वास्थ्य एवं पोषण, पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट तथा एमटीपी एक्ट पर चर्चा कराई जाएगी। 30 जनवरी को समापन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें जिला स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की लोकल चेम्पियन/ब्रांड एम्बेसेडर, शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा।