ग्रामसभाओं का चरणबद्ध आयोजन होगा 26 जनवरी को
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 जनवरी। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान अनुसार ग्राम पंचायतों के ग्रामों में 26 जनवरी को ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा ने बताया कि ग्राम सभाओं की बैठकों में 14 वां वित्त आयोग मद से ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का अनुमोदन, बेसलाईन सर्वे से छूटे हुये शौचालय विहीन घरो के चिह्नित किये गए परिवारो की सूची का वाचन एवं अनुमोदन, ऐसे वंचित परिवार जो एसईसीसी की सूची में नहीं है उन्हें स्वसहायता समूह में शामिल करने हेतु सूची का अनुमोदन करने का अनुमोदन, ऐसे परिवार जो सूची में शामिल हो परन्तु स्वसहायता समूह में शामिल नहीं होना चाहते हैं उनकी सूची का ग्राम सभा से अनुमोदन, स्वसहायता समूहो से नरेगा अंतर्गत नर्सरी निर्माण का अनुमोदन, जेण्डर एवं स्वास्थ्य शपथ, मध्यान्ह भोजन का नियमित वितरण, साप्ताहिक मैनू, गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं निर्धारित मात्रा में प्रदाय पर चर्चा, गौ-शाला निर्माण की प्रगति पर चर्चा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
फसल ऋण माफी के लिए शेष रहे किसान 31 जनवरी तक करें आवेदन
शाजापुर, 23 जनवरी। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आवेदन करने से शेष रह गए किसान 31 जनवरी तक अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत कार्यालय में गुलाबी रंग के आवेदन पत्र में ऋण माफी के लिए आवेदन कर सकते हैं।