विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम शिविर 7 को
हरमुद्दा
शाजापुर, 06 फरवरी। विद्युत नियामक आयोग के निर्देशानुसार 07 फरवरी को श्रम कल्याण केन्द्र विद्युत नगर लालघाटी शाजापुर पर दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अधीक्षण यंत्री ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री अथवा सीधे आधीक्षण यंत्री कार्यालय को 2 प्रतियों में आवेदन प्रस्तुत कर उक्त शिविर का लाभ लेकर विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं। भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 127, 135 से 140 के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों पर उक्त फोरम द्वारा सुनवाई नहीं की जाएगी।
जिन उपभोक्ताओं द्वारा समयावधि पूर्व आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन करवाया जायेगा उनकी शिकायत का निराकरण फोरम की बैठक/शिविर में तत्काल किया जायेगा, अन्यथा उनके आवेदनों की सुनवाई नियमानुसार इन्दौर मुख्यालय पर होगी।
पूर्व सैनिकों का मासिक सम्मेलन 10 को उज्जैन में
शाजापुर, 06 फरवरी। जिले के पूर्व सैनिकों एवं सैनिकां की विधवाओं और आश्रितों के लिए मासिक सम्मेलन 10 फरवरी 2020 सोमवार को प्रातः 11.00 बजे उज्जैन में जिला सैनिक कार्यालय कोठी पैलेस नई कोर्ट भवन के पास विक्रम नगर रोड में आयोजित किया गया है।
दिशा की बैठक 17 फरवरी को
शाजापुर, 06 फरवरी। क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रण समिति (दिशा) की बैठक 17 फरवरी को दोपहर 1.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित होगी।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना (डीडीयू-जीजेवाई), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, परम्परागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिये मकान-शहरी), समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमजीएवाई-जी) सहित अन्य विषय पर चर्चा होगी।