‘‘डी’’ एवं ‘‘ई’’ ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए लगेगी रेमेडियल क्लास

हरमुद्दा
शाजापुर, 06 फरवरी। कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के एण्ड लाईन परिणाम तथा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम में ‘‘डी’’ एवं ‘‘ई’’ ग्रेड के विद्यार्थियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण इनके लिए रेमेडियल क्लासेस लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े ने सभी हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि ‘‘डी’’ एवं ‘‘ई’’ ग्रेड के विद्यार्थियों की रेमेडियल कक्षाएं प्रातः 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक लगाएं। यह कक्षाएं रविवार एवं अवकाश के दिनों में भी संचालित करने के लिए भी कहा गया है। कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के ‘‘डी’’ एवं ‘‘ई’’ ग्रेड के विद्यालयों के लिए जनशिक्षक पूरे फरवरी माह का दौरा कार्यक्रम बनाकर प्रतिदिन विद्यालयों में पहुंचकर अध्यापन सुनिश्चित कराएं। इस वर्ष परीक्षा परिणाम का आंकलन दर्ज संख्या में से उत्तीर्ण के आधार पर किया जाएगा न कि परीक्षा में सम्मिलित में से उत्तीर्ण के आधार पर। इसलिये सभी प्राचार्य सुनिश्चित करें कि कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों की विद्यालयों में उपस्थिति शत प्रतिशत हो। अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को नियमित कक्षा में उपस्थित कराने का दायित्व शिक्षकों को सौंपे।

संस्था प्रधान उत्तरदायी 

रेमेडियल कक्षाओं की मॉनिटरिंग जिला एवं विकासखण्ड दल के साथ-साथ जिला कार्यालय के कन्ट्रोल रूम से वीडियोकॉल के माध्यम से की जाएगी। संस्था प्रधान प्रातः 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक संस्था में उपस्थित रहें और मोबाईल भी चालू स्थिति में रखें। परीक्षा परिणाम लक्ष्य से कम प्राप्त होने पर जनशिक्षक एवं एकल परिसर शाला के संस्था प्रधान को उत्तरदायी माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *