छात्र गौतम एवं हेमन्त से कलेक्टर ने वार्तालाप कर पहाड़े पूछे
⬛ शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाएं : डॉ. रावत
हरमुद्दा
शाजापुर, 06 फरवरी। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार ग्राम लाखनखेड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम जाईहेड़ा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा। कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने तथा अनुपस्थित विद्यार्थियों की विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अगले सत्र से बच्चों की संख्या बढ़ाने पर शिक्षकगण जोर दें। ग्राम लाखनखेड़ी के विद्यालय के छात्र गौतम एवं हेमन्त से कलेक्टर ने वार्तालाप कर पहाड़े पूछे। इस विद्यालय में कुल 33 बच्चे पंजीकृत हैं। इसी तरह जाईहेड़ा में प्राथमिक विद्यालय में कुल 25 बच्चे पंजीकृत हैं तथा माध्यमिक विद्यालय में कुल 50 बच्चे पंजीकृत हैं।