कोरोना वायरस के संबंध में चिकित्सकों को किया दक्ष
हरमुद्दा
रतलाम, 20 मार्च। रतलाम के जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी पर जिले के शासकीय चिकित्सालय, मेडिकल कालेज के चिकित्सकों, ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सकों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडिकल कालेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि अन्य देशों से यात्रा कर लौटने वाले मरीजों की कडी निगरानी रखी जाए और अस्पताल में कार्यरत स्टाफ और नर्सिंग सहायक अपने बचाव की पूरी तैयारी रखें। सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार एवं प्रबंधन के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान डॉ. ध्रुवेन्द्र पांडे ने हास्पिटल इंफेक्शन प्रिवेन्शन कंट्रोल मेनेजनेंट, डॉ. गौरव सक्सेना ने सेंपल कलेक्शन, डॉ. महेन्द्र चौहान ने क्लिनिकल केयर मेनेजमेंट, पीसीएम विभाग की डॉ. स्वर्णलता लिखार ने कम्युनिटी सर्विलेंस, डॉ. रवि दिवेकर ने रिस्क कंटेन्मेंट के तकनीकी पहलुओं पर चिकित्सकों को दक्ष किया।
बताए तरीके
प्रशिक्षण में पीपीई किट (चिकित्सकों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट) को पहनने के तरीके मास्क लगाने उतारने के तरीके , ग्लव्स का उपयोग एवं निस्तारण, हाथ धोने के छ: चरण आदि का पूरा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मेडिकल कालेज की माईक्रोबायोलाजी की विभागाध्यक्ष डॉ. शशि गांधी ने कोरोना वायरस की माईक्रोबायोलाजी के बारे में विस्तार से बताया। आभार आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर ने माना।