बस तथा मेजिक ऑपरेटरों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक
हरमुद्दा
रतलाम 20 मार्च। अपर कलेक्टर जमुना भिड़े द्वारा शुक्रवार सुबह बस तथा मैजिक ऑपरेटरों की भी बैठक ली गई। उनको कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। वाहनों पर ड्राइवर तथा अटेंडर स्वयं मास्क भी पहने, अपने हाथों की सेनीटाइजर से धुलाई करते रहे। अपने वाहन में उन स्थानों पर भी सेनीटाइजर का छिड़काव करते रहे जहां हाथों का स्पर्श होता रहता है, बसों से पर्दे हटा दिए जाएं।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी के अलावा यूनियन के आर.के. जैन लाला, बस एसोसिएशन अध्यक्ष शुभेंद्रसिंह गुर्जर, मनीष जैन, यातायात सूबेदार सुश्री मोनिकासिंह भी उपस्थित थे।
रखे सेनीटाइजर
ऑपरेटर्स को निर्देश दिए गए कि बसों तथा मैजिक वाहनों में सेनीटाइजर रखे जाएं। प्रत्येक सवारी के चढ़ने, उतरने के पश्चात हाथ धुलाई कराई जाए। वाहनों पर वायरस से बचाव संबंधी सावधानियों के फ्लेक्स प्रदर्शित किए जाएं, वाहन में सवार होने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार की तीव्र शिकायत हो, उनकी सूचना जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति को मोबाइल नंबर 94068 87851 या 90391 46673 पर दें।