जिले के सभी रविवार को नगरीय निकायों में होगा पूर्ण सैनिटाइजेशन

🔲 कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कलेक्टर ने ली सभी एसडीएम की बैठक

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। जहां भी कोई प्रमाणित मरीज मिलता है तो उस एरिए को आइसोलेट कर दिया जाए, बैरिकेडिंग लगा दें। उस एरिया से लगे हिस्से में भी सैनिटाइजेशन किया जाए। व्यापक सैनिटाइजेशन के लिए जिस प्रकार खेत में छिड़काव होता है, उसी प्रकार के पंप से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए। 22 मार्च का जनता कर्फ्यू के दौरान जिले के सभी नगरीय निकायों में पूर्ण सैनिटाइजेशन किया जाए।

यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में दिए। जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कलेक्टर ने सभी एसडीएम व तहसीलदारगण की बैठक लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

सभी प्रकार के आयोजन 31 मार्च तक बंद

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन्टर स्टेट नाकों पर ड्यूटी करने वाले व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था संबंधित निकाय द्वारा की जाने के निर्देश दिए गए। जिले में सभी प्रकार के आयोजन आगामी 31 मार्च तक बंद रहेंगे, अत्यावश्यक किसी भी आयोजन में 20 से ज्यादा व्यक्ति नहीं हो। सभी एसडीएम अपनी रिस्पांस टीम के लिए वाहन तैयार रखें, आवश्यक वाहनों का अधिग्रहण करें

स्वयं की सुरक्षा का भी रखें ध्यान

कलेक्टर ने वायरस से बचाव के दृष्टिगत सार्वजनिक पार्कों, मैरिज गार्डनों इत्यादि के बंद होने की जानकारी देते हुए पालन सुनिश्चित कराने को कहा। 22 मार्च का जनता कर्फ्यू के दौरान शुष्क दिवस पर भी यह सुनिश्चित करने को कहा कि शराब का विक्रय किसी भी स्थिति में नहीं हो। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तहसीलदार को यह भी निर्देशित किया कि वह मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें, स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। सभी जनपद सीईओ को ग्रामीण क्षेत्रों में डौंडी पिटवाने के निर्देश दिए जिससे कि ग्रामीणजन एक स्थान पर अधिक संख्या में एकत्र न हो। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा एसडीएम को निर्देशित किया गया कि बसों में यह खासतौर पर ध्यान रखा जाए, बस संचालनकर्ताओं द्वारा पूरी बस में अंदर से सैनिटाइजेशन सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *