आमजन को लूटने वाले अवसरवादी व्यापारियों की अब खैर नहीं

🔲 कालाबाजारी की रोकथाम के लिए दल गठित

हरमुद्दा
रतलाम, 23 मार्च। आमजन को लूटने वाले अवसरवादी व्यापारियों की अब खैर नहीं है। जिला प्रशासन ने इसके लिए दल गठित कर दिया है। जो भी व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं। अधिक मूल्य वसूल रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी।

कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंध शिथिल अवधि में कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा चार दलों का गठन किया गया है। विभिन्न स्रोतों से जानकारी के अनुसार प्रतिबंध शिथिल अवधि के दौरान कई स्थानों पर खाद्य सामग्री की दुकानों पर मूल्य से अधिक दाम पर सामग्री विक्रय किए जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर द्वारा दल गठन किया जाकर खाद्य सामग्री दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

IMG_20200229_131446

इनका बनाया गया है जांच दल

गठित किए गए दलों के तहत पुलिस थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी, सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेश पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर. सोलंकी का दल गठित किया गया है। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार मुकेश सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि खांबेटे तथा ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल का दल गठित किया गया है। इसी तरह पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार नवीन गर्ग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मोहित मेघवंशी का दल गठित किया गया है। पुलिस थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार पीहू कुरील, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राम नरेश दिवाकर का दल गठित किया गया है।

दल करेगा निरंतर भ्रमण

जांच दल में शामिल अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर खाद्य सामग्री की दुकानों पर जांच करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं जिला दंडाधिकारी को अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *