अनेक विभागों के हजारों कर्मचारियों को नए साल से नहीं मिला है वेतन
🔲 काफी परेशानी में है परिवार
🔲 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 4 माह से नहीं मिला है वेतन
हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च। जिले के शिक्षा विभाग, आदिवासी विभाग और महिला बाल विकास विभाग के साथ अन्य विभागों में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगियों को जनवरी, फरवरी माह का वेतन नहीं मिला।, महिला बाल विकास की छह परियोजना में कई कर्मचारियों को 4 माह से वेतन नही मिला जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और सुपरवाइजर भी शामिल है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक दीपक सुराना और जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला व्दारा विभाग प्रमुखों से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि विभाग के पास आवंटन ही नहीं है। विगत दिनों आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल द्वारा एक परिपत्र जारी कर सभी जिला प्रमुखों को अवगत कराया गया कि 28 मार्च तक कर्मचारियों के देयक प्रस्तुत करें और आला अधिकारियों ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। कोष एवं लेखा ने वित्त विभाग से वित्तीय स्थिति की उपलब्धता का परीक्षण नहीं किया।
तकनीकी कारणों का बहाना
वस्तुस्थिति यह है कि रतलाम जिले के विभाग प्रमुख देयक को जनरेट कर रहे हैं तो आवंटन उपलब्ध नहीं है या फिर भोपाल से होल्ड बताया जा रहा है। तकनीकी कारणों को लेकर, रतलाम जिले के विभाग प्रमुख को दोषमुक्त भी न माना जाए। जिले में बरसों से पहली तारीख को वेतन का भुगतान की मांग कर्मचारी संगठन करता रहा है। विगत वर्षों से जिले के तीन तात्कालीन कलेक्टरों द्वारा आयोजित संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठकों में भी प्रमुखता से उठाया गया।
विभाग की गलती का खामियाजा भुगत हैं कर्मचारी
शासन निर्देशानुसार विभागों को प्रतिमाह 25 तारीख तक देयक जनरेट कर कोषालय में प्रस्तुत कर देना होता है, किंतु विभाग अंतिम तारीख तक देयको के भुगतान की प्रक्रिया प्रचलन में लाता ही नहीं है। जिससे संबंधित माह का बजट प्रदेश के अन्य जिले समय सीमा में अपने देयक प्रस्तुत कर भुगतान प्राप्त कर चुके होते हैं और देरी से देयक लगाने वाले जिलों के कर्मचारी आवंटन के अभाव में भुगतान को वंचित रह जाते हैं। जिसमें रतलाम जिला प्रमुख रहता है।
उन्हें भी कराया है अवगत
प्रदेश स्तर से आवंटन उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी और अरुण द्विवेदी को अवगत कराया गया है। वे भोपाल मुख्यालय पर विभाग प्रमुखों से मिलकर रतलाम जिले के कर्मचारियों के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराएं। संघ के संरक्षक सुराना ने बताया कि जिले के कर्मचारियों का यदि आवंटन उपलब्ध हो जाता है तो फरवरी तक के देयकों का भुगतान तो संभव हो पाएगा, लेकिन मार्च का वेतन लेखानुदान पास होने के पश्चात ही संभव हो पाएगा।
संयम बरतने का आह्वान
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिले के समस्त कर्मचारियों से अपील करता है कि देयको के भुगतान में देरी को लेकर संयम बरतें। हम विश्वव्यापी त्रासदी से जूझ रहे शासन, प्रशासन को सहयोग करें। हमारे वेतन आज नहीं तो कल मिल ही जाएंगे। आज हम और हमारे साथी स्वस्थ रहें तो कल हम अपने हितों की लड़ाई लड़ ही लेंगे। वर्तमान में प्रशासकीय अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, नगर निगम कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी और अन्य साथियों का मनोबल बढ़ाएं।