कोरोना का कहर : देशभर में 1030 मामले, उज्जैन में 4 , इंदौर में 20 पीड़ित

हरमुद्दा
रविवार, 29 मार्च। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में कोरोना वायरस के अभी तक 1030 मामले सामने आ चुके हैं।

शनिवार देर रात मध्यप्रदेश में 5 नए केस सामने आए हैं, 4 मरीज इंदौर में और एक उज्जैन में मिला। उज्जैन में कोरोना से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 4 हो गई है। चारों जांसापुरापुरा के एक ही परिवार से है। इनमें एक पीड़ित राबिया बी की मृत्यु हो चुकी है । इनमें से कोई भी हाल के दिनों में विदेश यात्रा पर नहीं गया था। राबिया बी का बेटा और पोता पहले से है। पॉजीटिव है जिनका इंदौर में इलाज चल रहा है। जारी ताज़ा बुलेटिन के अनुसार अब 17 वर्षीय पोती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। कोरोना पॉजीटिव होने के चलते तीनों अस्पताल में भर्ती है। अभी तक शहर में 183 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है व अभी तक भेजे गए 41 सैम्पल में से 20 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है।

मध्य प्रदेश एक नजर

अब तक राज्य में जबलपुर में 8, उज्जैन में 4, भोपाल में 3, शिवपुरी-ग्वालियर में 2-2 संक्रमित हैं। प्रदेश में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है।

अब तक कुल संक्रमित

🔲 अब तक 1030 मामले

🔲 देशभर में 25 लोगों की मौत

🔲 86 ठीक हो चुके

🔲 दिल्ली – 49, महाराष्ट्र – 193, मध्यप्रदेश – 39, छत्तीसगढ़ – 7, राजस्थान – 55, उत्तरप्रदेश – 65, बिहार –  11, गुजरात – 55, आंध्रप्रदेश – 19, पंजाब – 39, तमिलनाडु – 42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *