कोविड-19 संदिग्धों की पहचान के लिए गूगल स्प्रेड सीट मैकेनिज्म
हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 28 मार्च। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं कंटेनमेंट परफार्म और क्लस्टर पाये जाने पर क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी एकत्रित करने के लिये गूगल स्प्रेड सीट मैकेनिज्म द्वारा राज्य स्तर से भी जानकारी भरकर भेजी गई है। इस संदर्भ में राज्य स्तर पर डॉ. सौरभ पुरोहित को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9753776544 और इनका ई-मेल saurabhpurohit81@gmail.com है।