कालाबाजारी रोकने के लिए डिप्टी कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
हरमुद्दा
शाजापुर 31 मार्च। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश में अस्पताल, मेडिकल दुकान, किराना, दूध की दुकान, सब्जी एवं फलों के हाथ ठेलों पर फैरी लगाने वालों एवं पेट्रोल पम्प को आवश्यक सेवाओं में माना जाकर प्रतिबंध मुक्त किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य सामग्री एवं दवाई आदि प्रतिष्ठानों के सतत् निरीक्षण की कार्यवाही के लिए संयुक्त जांच दल गठित किया है। जांच दल के लिए पूर्व में बनाए गए नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर वीर प्रताप सिंह को हटाकर डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया है।
बनाए गए हैं जांच दल
उल्लेखनीय है कि इस दल में औषधी निरीक्षक प्रीत स्वरूप (9993661304), खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खत्री (9926750982), खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.के. काम्बले (9926370274) तथा नापतौल अधिकारी सुशील पाठक (9685152241) को जांचकर्ता अधिकारी बनाया गया है। जांच दल को प्रतिदिन सतत् रूप से कार्यवाही करने, कार्यवाही के दौरान स्टाक एवं उपलब्धता की जांच करेंगे।