लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं, किसी को भी अनावश्यक घूमने न दें : कलेक्टर डॉ. रावत
हरमुद्दा
शाजापुर, 31 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराएं। बिना काम के घूमने वालों को वापस घरों में भेजें और सख्त चेतावनी दें।
यह निर्देश कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव भी मौजूद थे।कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि दुकानों पर भीड़ नहीं होने दें। आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति बनाए रखने के लिए जिले से गुजरने वाले माल वाहक वाहनो एवं गेंहूँ कटाई के लिए उपयोग में आने वाले हार्वेस्टर्स आदि यंत्रों की आवाजाही चालू रहने दें। इन वाहनों के साथ चलने वाले चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी मकान मालिक आगामी आदेश तक किरायेदारों से मकान खाली नहीं कराएं। फल एवं सब्जी विक्रेताआें को एक जगह खड़ा नहीं होने दें, उन्हे चलायमान रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अन्य जिलों से पैदल चलते हुए आ रहा है तो उसे अपने वाहन में बैठाकर तय शेल्टर हाउस में पहुंचाएं। निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ से कोई भी मकान मालिक मकान खाली करने के लिए कहता हो तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। हर व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। साथ ही उसे लॉकडाउन की अवधि में घूमने से रोकें।