सामाजिक संस्थाएं व्यक्तिगत रूप से सामग्री का वितरण नहीं करें : कलेक्टर

हरमुद्दा
शाजापुर, 31 मार्च। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंदों को सामाजिक संस्थाएं व्यक्तिगत रूप से खाद्य सामग्री का वितरण नहीं करें।
यह बात कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सामाजिक संस्थाओं एवं दानदाताओं के साथ संपन्न हुई बैठक में कही।

यह थे मौजूद

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मंजुषा विक्रांत राय, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं दानदातागण मौजूद थे।

सोशल डिस्टेन्स रखें

कलेक्टर डॉ. रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी लोग सोशल डिस्टेन्स रखें, किसी के भी संपर्क में न आएं और अपने घरों में ही रहें। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट वितरित करने की इच्छुक संस्थाएं एवं व्यक्ति मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित, या जिला मुख्यालय पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती वर्मा के नेतृत्व में गठित दल को दें। संस्था द्वारा दी गई खाद्यान्न समग्री एक्ज़ाई पर जरूरतमंदों के बीच वितरित की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से मदद करना चाहता है तो वह भी सीएमओ नगरपालिका को राशि देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति या संस्था दान के रूप में सामग्री या धनराशि प्रदान करते हैं तो उनका, उनके चाहने पर प्रकाशन भी कराया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करें। लॉकडाउन की अवधि के दौरान जिन व्यक्तियों को पास दिए गए हैं, वे भी अनावश्यक नहीं घूमें।
पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने सामाजिक संस्थाओं एवं दानदाताओं से कहा कि आपदा की घड़ी में सामाजिक संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा की जा रही मदद सराहनीय है, किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जरूरी है कि सोशल डिस्टेन्स कायम रहे। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमें। उन्हें जो भी मदद करना हो वह सामग्री या राशि जिला प्रशासन को सौंप दें। उन्होंने कहा कि युवा जो कि पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, हार्ट या रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित न हो, की जरूरत पड़ने पर मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि गली मोहल्लो में रहने वाले गरीबों और जरूरतमंदों का चिन्हांकन वार्ड पार्षद या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से करा लिया जाए और उन्हें नगरपालिका के माध्यम से मदद दिलवाएं।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती राय ने कहा कि खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट वितरित करने के लिए केन्द्रीयकृत व्यवस्था बनाई जा रही है। जिस भी व्यक्ति को भोजन या अन्य प्रकार की मदद चाहिए वे कॉल सेन्टर के दूरभाष क्रमांक 104 एवं 181 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिले में भोजन की मदद के लिए दूरभाष क्रमांक 07364-226428 या सीएमओ के मोबाईल नम्बर 9425083088, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शिवानी वर्मा मोबाईल नम्बर 9424083988, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री सुभाष जैन के मोबाईल नम्बर 9425991300 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह उन्होंने लॉकडाउन के दौरान यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता हो तो वे जिले के कन्ट्रोल रूम 07364-226727 एवं 07587972783, टेलिमेडिसीन हेल्पलाईन 9301255254 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान आशीष नागर, आशुतोष शर्मा, रविन्द्र राठौर, मोहम्मद जावेद, तेजकरण चौहान एवं रायल ग्रुप के प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया।

दानदाताओं ने राशि भेंट की

बैठक के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदां की मदद के लिए 11 हजार रुपए एवं केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष तेजकरण चौहान ने 5 हजार एक रुपए का चेक भेंट किया। इसी तरह एक बालक युवराज पाठक ने भी गुल्लक की राशि 2 हजार 241 रूपये भेंट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *