लॉक डाउन : जिला प्रशासन ने की छूट में 1 घंटे की कटौती
🔲 रतलाम स्वास्थ्य विभाग का बुलेटिन
हरमुद्दा
रतलाम, 31 मार्च। लॉक डाउन के दौरान 1 अप्रैल को जिले में दुकानें खोलने के संबंध में वही व्यवस्थाएं रहेंगी जो 30 मार्च तक थी। जिला प्रशासन ने बस थोड़ा सा परिवर्तन करके छूट में 1 घंटे की कटौती कर दी है। अब शहर वासी सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक दुकानों से अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीद सकेंगे।
शाम को कलेक्टर रुचिका चौहान ने हरमुद्दा को व्हाट्सएप पर बताया था कि सुबह 7:00 से 11:00 तक दुकान खुलेगी, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के उपरांत दुकान खुली रखने के समय में 1 घंटे की कटौती कर दी गई। अब दुकानें केवल 10:00 बजे तक की खुली रहेगी।
कोरोना वायरस के संबंध में रतलाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया बुलेटिन निम्नानुसार है।
🔲 31 मार्च तक 240 संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।
🔲 229 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में भेजा गया।
🔲 240 संदिग्ध प्रकरणों में जांच की गई।
🔲 16 नए व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
🔲 31 मार्च तक 16 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं।
🔲 आज दिनांक तक प्राप्त सैंपल रिपोर्ट में 5 सभी पांचों नेगेटिव।