लॉक डाउन में छूट : बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

🔲 दुकानों व सड़कों पर नजर आए बहुत ज्यादा लोग

🔲 10 बजते ही दुकानें करवाई बंद, लोगों को भेजा घरों में

हरमुद्दा
रतलाम, 1 अप्रैल। मंगलवार को हुए पूरी तरह से लॉक डाउन के बाद बुधवार को बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। खरीदारों मेंं महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। खरीदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। 10 बजते ही पुलिस-प्रशासन ने दुकानें बंद करवाई और लोगों को घर भेजा।

चैत्र नवरात्रि की बुधवार को दुर्गा अष्टमी और गुरुवार को होने वाले महा नवमी पूजन को लेकर बुधवार को बाजारों में काफी भीड़ रही। लोगों ने जरूरी सामान की खरीदारी के साथ पूजन सामग्री तथा श्रीफल की जमकर खरीदारी की।

दुकानों पर नजर आया हुजूम

IMG_20200401_113839

बाजना बस स्टैंड, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, धानमंडी, शहर सराय आदि बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आई। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। दूरी चक्र के घेरों को तोड़ते हुए लोगों का हुजूम दुकानों पर नजर आया।

IMG_20200401_113858

मावे के लिए उमड़े लोग

IMG_20200401_113657

चांदनी चौक में गांव से मावा लेकर आए व्यक्ति के आसपास लोगों का झुंड बन गया। मीठा खाने के शौकीन पहले मेरे को दे दे, पहले मेरे को दे दे बोलते रहे और मावा ले गए। जबकि 150 रुपए किलो का मावा गुणवत्ता के मद्देनजर इतना अच्छा नजर नहीं आ रहा था। ऐसे मौके पर खाद्य विभाग का अमला भी नदारद रहा। ऐसे में फूड पॉइजनिंग की आशंका बढ़ सकती है।

IMG_20200401_113725

10 बजते ही अलाउंसमेंट शुरू

10 बजते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन अलाउंसमेंट शुरू कर दिया- चलिए दुकानें बंद कीजिए। 10 बज गए हैं। सभी अपने-अपने घर जाइए। यहां क्यों बैठे हुए हैं। धीरे-धीरे नहीं अपने कदम तेज बढ़ाइए। अब कोई बाहर नजर नहीं आना चाहिए। ऐसे में कई महिलाएं कहती नजर आई कि अभी तो 11 नहीं बजे हैं। इतनी जल्दी क्यों भेज रहे हो, तब उन्हें समझाया गया कि आज 10 बजे तक की छूट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *