मेडिकल कॉलेज स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

🔲 डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
हरमुद्दा
रतलाम, 1 अप्रैल। कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी साथ थे।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में 13 व्यक्ति रखे गए हैं। कलेक्टर ने यहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

IMG_20200401_185157

कलेक्टर, एसपी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रोगियों के पंजीयन तथा ओपीडी को भी देखा। ओपीडी को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। यहां सोशल डिस्टेंसिंग मार्किंग की ताकीद की। अस्पताल की जनरल ओपीडी में डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे कम समय में ज्यादा रोगियों का चेकअप किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे तथा तथा अन्य उपस्थित थे।

IMG_20200401_185125

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *