दवाई की दुकानें खोलने का समय निर्धारित, 6 घण्टे ही खुलेगी
हरमुद्दा
शाजापुर, 01 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए किए गए लॉकडाउन में आम लोगों की अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले की सभी दवाईयों की दुकाने खोलने का समय निर्धारित किया है, जिसके अनुसार दवाईयों की दुकाने प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक खुली रहेगी।
कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स/दवाई की दुकान संचालकों से अनुरोध किया है कि दुकान के बाहर अपना मोबाईल नम्बर या टेलिफोन नम्बर अंकित करें ताकि आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति दवाई प्राप्त कर सके।
इसी तरह गत दिवस किराना दुकानों के खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित किया गया था। निर्धारित समय अनुसार किराना दुकाने दो दिन छोड़कर प्रातः 7.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक खुलेगी। किराना सामग्री की होम डिलिवरी किसी भी दिन की जा सकती है, किन्तु होम डिलिवरी करने वाले प्रतिष्ठान का काउंटर बंद रहेगा। होम डिलिवरी करने वाले व्यक्ति को निर्धारित प्रारूप में परिचय-पत्र साथ रखना होगा।