चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से मोदी किट वितरण का पहला चरण शुरू
हरमुद्दा
रतलाम 1 अप्रैल। कोरोना के खिलाफ जंग के दौरान गरीब, निर्धन एक जरूरतमंद परिवारों को 10 दिन के राशन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति ने मोदी किट का वितरण आरंभ कर दिया है।
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से इसके पहले चरण का शुभारंभ बुधवार को हुआ।
पहले दिन हुआ यहां पर वितरण
पहले दिन राजीव नगर, दिलीप नगर, अर्जुन नगर क्षेत्र के परिवारों में करीब 125 पैकेट वितरित किए गए। विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि मोदी कीट के वितरण हेतु जिला प्रशासन के आदेश पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा किए गए सर्वे में चयनित परिवारों को चुना गया है। इनमें एपीएल के वे परिवार भी शामिल है, जिनके पास कोई कार्ड नहीं है।
यह किट में शामिल राशन
ऐसे परिवारों के लिए चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा जो मोदी कीट तैयार कराई गई है, उसमें 10 किलो आटा, 1 किलो तेल, 1 किलो चना दाल, 1 किलो नमक, 200 ग्राम मिर्ची, जीरा, हल्दी, 1 किलो शक्कर और 5 किलो आलू शामिल है। मोदी कीट वितरण के दौरान राजीव नगर, दिलीप नगर एवं अर्जुन नगर में जिला पंचायत की भोजन सामग्री वितरण समिति के सदस्य पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल कटारिया, राजेश सोलंकी एवं गोपाल शर्मा रमेश पांचाल आदि उपस्थित थे।