दवाई के ज्यादा रुपए लेने पर करें शिकायत, प्रशासन करेगा कार्रवाई
🔲 जांच दल द्वारा दवाई की दुकानों के स्टाक का निरीक्षण
हरमुद्दा
शाजापुर, 01 अप्रैल। शाजापुर नगर की मेडिकल/दवाई की दुकानों का औचक निरीक्षण जांच दल द्वारा किया गया। जांच दल में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग भी उपस्थित थी। नोडल अधिकारी ने आम जनता से कहा है कि दवाई के ज्यादा रुपए लेने पर शिकायत करें। प्रशासन कार्रवाई करेगा।
दल ने नगर के राज मेडिकल स्टोर, विमल मेडिकल स्टोर, अजन्ता मेडिकल स्टोर, अशोक मेडिकल स्टोर, पाटीदार मेडिकल स्टोर, आदिनाथ मेडिकल स्टोर तथा गुप्ता मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर दुकानों में सेनेटाइज़र एवं नोजल मास्क ग्राहकों को विक्रय किये जाने की कीमतों का अवलोकन किया। इस दौरान अधिक मूल्य पर सामग्री बेचे जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही के लिए पंचनामे बनाए गए। साथ ही सभी दुकान संचालकों को अधिक कीमत पर दवाईयां एवं मास्क विक्रय नहीं करने के निर्देश भी दिए गए।
तो करें शिकायत 07364-226727
नोडल अधिकारी जूही गर्ग ने आमजन से कहा है कि यदि कोई मेडिकल विक्रेता मूल कीमत से अधिक राशि लेता है, तो इसकी शिकायत उन्हें अथवा जांच दल या कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07364-226727 पर कर सकते हैं।