गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों को दिए भोजन के पैकेट
हरमुद्दा
शाजापुुर, 02 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लाकडाउन के दौरान गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों को शाजापुर नगर में पालिका शाजापुर की टीम के द्वारा प्रतिदिन लगभग 1200 भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
निगरानी समिति द्वारा भोजन पैकेट वितरण की सतत समीक्षा की जा रही है। सीएमएचओं डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने भी भोजन निर्माण स्थल का निरीक्षण कर स्वच्छता आदि की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुभाष जैन, यातयात प्रभारी सौरभ शर्मा भी उपस्थित थे। दीनदयाल रसोई अन्तोदय योजना की नोडल अधिकारी संदीप राजपूत ने भोजन पैकेट निर्माण स्थल भोजन की गुणवत्ता को परखा। भोजन स्थल पर खाना पकाने वाले व्यक्तियों के सेनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए और सभी को मास्क लगाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही उपस्थित जनों से सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की भी बात कही गई।
निगरानी समिति के सदस्य राजेन्द्र मालिया, अभिषेक व्यास, आशीष दुबे, अर्जुन सिंह डोडिया, मनोज गिरजे नगर पालिका टीम में विजेंद्र गोस्वामी, राजेश जाटव, सुरेश भिलाला, हेमंत प्रजापति, श्री राजेश भिलाला, जितेन्द्र, अजय छजलानी द्वारा शाजापुर शहर में भ्रमण कर भोजन के पैकेट वितरित किए। साथ ही दल ने मोहल्लों का सर्वे कर असहाय एवं गरीब लोगों की जानकारी सहित क्षेत्र में कोई बीमार तो नही है कि जानकारी भी ली। दल के सदस्यों ने सभी को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए सावधानियां बरतने के लिए कहा। सभी से अपने-अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करने के लिए कहा गया।
दानदाताओं ने सामग्री भेंट की
भोजन निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सहयोंग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस केन्द्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन शाजापुर के द्वारा 02 कट्टी आलू एवं 02 कट्टी प्याज दिनदयाल अंतोदय रसोई योजना समिति शाजापुर को दान किया। वही आज सब्जी विक्रेता मुकेश हरियाल द्वारा 10 किलो मिर्ची दी गई।
आयुष विभाग ने रोग प्रतिरोधक औषधि प्रदान की
शाजापुर, 02 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग शाजापुर द्वारा रोग प्रतिरोधक आयुर्वेद ओषधि 700 कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये आर.आई.पुलिस विभाग शाजापुर को प्रदान की गई।
बाहर से आए लोगों को किया आइसोलेट
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम बिरगोद में राजस्थान से आये पॉच लोगों की स्क्रेनिंग कराकर डॉक्टर के द्वारा जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पगरावदकलां एवं ग्राम पंचायत अवन्तीपुर बड़ोदिया में बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग कर घर में रहने की समझाईश दी गई।