कोरोना पॉजीटिव के मिलने पर बनाया कंटेन्मेंट क्षेत्र
हरमुद्दा
शाजापुर, 27 जून। शाजापुर नगर के विजय नगर निवासी 50 वर्षीय पुरूष एवं राम मंदिर के पीछे महुपुरा निवासी 34 वर्षीय महिला के सेम्पल कोरोना पॉजीटिव मिलने के कारण इनके निवास स्थलों को ईपी सेन्टर घोषित करते हुए इनके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है।
पॉजीटिव आए व्यक्ति के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफरजोन बनाया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया मुक्त
हरमुद्दा
शाजापुर, 27 जून। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण विगत 06 जून 2020 से शाजापुर नगर के तेलीवाड़ा, नीमवाड़ी, भुतेश्वर के पास नीमवाड़ी, बैंक ऑफ इंडिया नई सड़क, सिद्धार्थ नगर, गायत्री नगर, आदित्य नगर, शुजालपुर के गांधी नगर एवं गुलाना ग्राम के आंशिक क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दिनेश जैन द्वारा आदेश जारी कर उक्त क्षेत्र में वर्तमान में कोई कोरोना पॉजीटिव केस नहीं होने, सभी सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने एवं विगत दिनों इस क्षेत्र में कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट नहीं होने से उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है।
पिछले 24 घंटों में 11.1 मि.मी. औसत वर्षा
हरमुद्दा
शाजापुर, 27 जून। जिले में गत दिवस से शनिवार को प्रात: 8.00 बजे तक 11.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील मो.बड़ोदिया एवं शुजालपुर में 21 मि.मी. हुई है। इसी तरह गुलाना में 8 मि.मी., कालापीपल में 4 मि.मी. एवं शाजापुर में 1.5 वर्षा दर्ज हुई है।
इस प्रकार 01 जून से अब तक शाजापुर में 85 मि.मी., मो. बड़ोदिया मे 186 मि.मी., शुजालपुर में 191 मि.मी., कालापीपल में 203 मि.मी. एवं गुलाना में 116 मि.मी. इस प्रकार कुल 156.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।