सर्व शिक्षा अभियान में 141 अपूर्ण कार्यों में संबंधित सरपंच सचिवों से होगी वसूली
🔲 सर्व शिक्षा अभियान के अपूर्ण कार्यों की समीक्षा कर वसूली के दिए निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने
हरमुद्दा
रतलाम, 26 अगस्त। सर्व शिक्षा अभियान में 141 अपूर्ण कार्यों में संबंधित सरपंच सचिवों से वसूली करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप केरकेट्टा ने दिए।
जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अपूर्ण कार्यों की समीक्षा श्री केरकेट्टा की मौजूदगी में हुई।
अप्रारंभ आंगनवाड़ी भवनों के मामले में भी करें वसूली
श्री केरकेट्टा ने कहा कि जिले की जिन शालाओं में किचन शेड निर्माण अधूरा पड़ा है उनका निर्माण सात दिवस में चालू कराएं। इसके अलावा अपूर्ण तथा अप्रारंभ आंगनवाड़ी भवनों के मामले में भी वसूली करने के निर्देश दिए।
यह थे मौजूद
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनीता लोढ़ा, विभाग के परियोजना अधिकारी, बीआरसी आदि उपस्थित थे।