कोरोना संक्रमण : नियमों में लापरवाही से बढ़ रहे हैं मौत के आंकड़े, मुखर्जी नगर के बुजुर्ग की हुई मौत
हरमुद्दा
रतलाम, 27 सितंबर। शहर और जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से डर लगभग समाप्त हो चुका है। लापरवाही हद दर्जे की हो रही है। उसी का परिणाम मिल रहा है कि मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को मुखर्जी नगर के बुजुर्ग की मौत हुई। मौत का आंकड़ा अर्ध शतक की ओर बढ़ रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम के मुखर्जी नगर निवासी 70 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष को 23 सितंबर को भर्ती किया गया था। मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा था कि 27 सितंबर तो उनकी मौत हो गई।
नियम कायदे ताक पर
अब तक जिले में 38 महिला पुरुष कोरोनावायरस से अपनी जान गवा बैठे हैं। इसके बावजूद शहर एवं जिले में आमजन में जागरूकता का अभाव नजर आ रहा है। दिन प्रतिदिन लापरवाही की हदें पार की जा रही है। जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद न मास्क लगाए जा रहे हैं ना हैंड सेनीटाइजर किए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का तो कतई पालन नहीं किया जा रहा है। नतीजा सितंबर माह में देखने को मिल चुका है। सितंबर में न केवल संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है अपितु अपनी जान गवाने वाले भी काफी अधिक है। यदि अभी नहीं संभले तो हर घर से एक की विदाई कोरोना वायरस के दौर में हो जाएगी।