सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी या नहीं
🔲 प्रतियोगियों की अभिलाषा हो जाए परीक्षा
हरमुद्दा
दिल्ली, 28 सितंबर। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को होगी या नहीं। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। जून में होने वाली यह परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही अक्टूबर तक टाल दी गई। प्रतियोगियों की अभिलाषा है कि परीक्षा हो जाए ताकि वे अपनी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकें।
ज्ञातव्य है कि यूपीएससी के 20 आवेदकों ने वकील अलख आलोक श्रीवास्तव के जरिए याचिका लगाई है। 24 सितंबर 2020 को जस्टिस एएम खानविलकर और संजीव खन्ना की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। बेंच ने यूपीएससी को नोटिस भेजकर इसपर जवाब मांगा है। इस मुद्दे पर 28 सितंबर 2020 की तारीख दी है।
7 लाख परीक्षार्थी के लिए 72 परीक्षा केंद्र
वर्तमान शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को ऑफलाइन मोड पर होनी है। इस परीक्षा के लिए करीब 7 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। देशभर में 72 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।