सुप्रीम कोर्ट में यूपीएससी ने कहा : संभव नहीं है सिविल सर्विस प्री परीक्षा को स्थगित करना, अब 30 को होगी सुनवाई
हरमुद्दा
दिल्ली, 28 सितंबर। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्री परीक्षा 2020 के स्थगन को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में संघ लोक सेवा आयोग ने कहा कि ने कहा कि परीक्षा स्थगित करना असंभव है, क्योंकि सभी लॉजिस्टिक व्यवस्था पहले से ही की गई है। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप 30 तारीख को निर्णय लिया जाएगा।
न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली 3 जजों की पीठ ने संघ लोक सेवा आयोग से कहा कि वह इस तथ्य को हलफनामे में रखे और व्यवस्थाओं के साथ रखे। अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
फैसला अब 30 सितंबर को
ज्ञातव्य है कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण बढ़ते मामलों को लेकर इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर याचिका दायर की गई थी, आज सुनवाई हुई मगर फैसला 30 तारीख को होगा।