डीजी शर्मा पर कार्रवाई : गृह विभाग ने किया कार्यमुक्त

🔲 वे अब गृह विभाग मंत्रालय में देंगे आमद

हरमुद्दा
भोपाल, 28 सितंबर। मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी अभियोजन आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा मध्य को प्रदेश शासन के गृह विभाग ने कार्यमुक्त कर दिया गया है। वे गृह विभाग मंत्रालय में आमद देंगे।

उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा का अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान एक और वीडियो सामने आया है जिसमें आईपीएस अधिकारी एक महिला के घर में और उनकी पत्नी वहां पहुंच जाती है। मारपीट वाले वीडियो में उक्त अफसर बेरहमी से पत्नी को पकड़कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दो अर्दली भी वीडियो में महिला को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नहीं किया कोई क्राइम : आईपीएस

उधर इस मामले में आईपीएस का कहना है कि मैंने कोई क्राइम नहीं किया है। वीडियो के साथ अफसर के बेटे का एक संदेश भी वायरल हुआ है जिसमें बताया गया है कि बेटे द्वारा इस घटना की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। हालांकि राजधानी की पुलिस और आला अफसर इस वीडियो या शिकायती पत्र प्राप्त होने से इन्कार कर रहे हैं।

शिकायत के बाद होगी कार्रवाई

आईपीएस अधिकारी द्वारा उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटने के वीडियो पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे।

🔲 नेरात्तम मिश्रा, गृहमंत्री

IMG-20200928-WA0114

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *