हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी की शुरुआत 18 दिसंबर से
हरमुद्दा
रतलाम, 17 दिसंबर। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल के द्वारा रतलाम के रोटरी हॉल अजंता टॉकीज रोड पर 14 दिवसीय हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी 18 दिसंबर से प्रारम्भ होगी, जिसका औपचारिक उद्घाटन 19 दिसंबर को किया जाएगा।
मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने हरमुद्दा को बताया कि मेला एवं प्रदर्शनी में प्रदेश के 60 से ज्यादा शिल्पी भाग ले रहे हैं। यह सभी शिल्पी अलग-अलग विधाओं में पारंगत हैं और सैकड़ों वर्षों से चली आ रही पारंपरिक विधाओं को सहेजकर आम लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। श्री सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी में महेश्वरी साड़ियां और सलवार सूट, मलबरी सिल्क, चंदेरी की साड़ियां व सलवार सूट, तारापुर की ठप्पा छपाई वाला ड्रेस मटेरियल सहित अन्य कई घरेलू उपयोगी सामग्री एवम सौंदर्य प्रसाधन की विशाल श्रंखला मौजूद रहेगी। श्री सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से रात 9.00 बजे तक रोटरी हॉल में नि:शुल्क आयोजित की जाएगी।