कोर्ट में किया परिजनों ने हंगामा : पुलिस पर लगाया आरोप, ठगी करने वाले आरोपी के साथ की मारपीट
हरमुद्दा
रतलाम ,17 दिसंबर। बुजुर्ग महिला से ठगी कर रुपए और जेवरात ऐंठने वाले आरोपी की पेशी के दौरान कोर्ट में हंगाम शुरू हो गया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर रिमांड के दौरान मार-पीट का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार जिले की सालाखेड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बजरंग नगर निवासी चिंटू पिता सुरेश बाट 24 वर्ष को 2 माह पहले डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल कॉलोनी निवासी मंगन बाई 45 वर्षीय से धोखाधड़ी करने के मामले में गिफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को आरोपी चिंटू को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान चिंटू के परिजनों ने पुलिस पर रिमांड के दौरान आरोपी से मार -पीट का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी को कोर्ट में पहुंचाया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।
यह है मामला
आरोपी चिंटू ने दो माह पहले मंगन बाई से ग्रह शांति के नाम पर 5 हजार रुपए लिए और पूजा के दौरान एक सफेद कपड़े में सोने के झुमके रखा कर कहा कि इसे मंदिर में रख दो और नौ दिन देखना मत। जिसके बाद महिला घर चली गई और आरोपी चिंटू ने मंदिर में रखे झुमके गायब कर दिए। इसके बाद महिला ने थाने पहुच कर आरोपी के खिलाफ धोकाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था।
आरोप पूरी तरह से झूठा
डीडी नगर थाना प्रभारी ननामा ने बताया कि पुलिस पर मार पीट का आरोप पूरी तरह से झूठा है। आरोपी ने रिमांड के दौरान भागने का प्रयास किया। जिसके कारण उसे चोट लग गई थी। वैसे भी 420 के मामले में गिरफ्तार आरोपी से मार-पीट करने की कोई वजह ही नहीं रहती है।