मतदाता परिचय पत्र पाकर प्रसन्न है ऋषिता और अनंत, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र प्रदान किए गए। यह सौगात पाकर इन युवाओं की प्रसन्नता देखते ही बनती थी।
प्रथम वर्ष बीबीए की विद्यार्थी ऋषिता चौधरी मतदाता परिचय पत्र पाकर बहुत खुश है, अब मतदान करने का भी अधिकार मिल गया है। विशिता का कहना है कि? अधिकांश महिला और बालिकाएं मतदान नहीं करती है। ऐसा नहीं करना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है। इसे सर्वप्रथम करना चाहिए। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। यह ध्येय वाक्य आपके मन में हमेशा रहना चाहिए।
रतलाम की राजस्व कॉलोनी के रहने वाले अनंत अग्रवाल भी बहुत प्रसन्न थे, उनको भी कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों उनका फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त हुआ। अनंत अग्रवाल कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके हैं, उनका कहना था कि अपना मतदाता परिचय पत्र पाकर सुखद एहसास हो रहा है। अब मैं भी मतदान कर सकूंगा, अपने मताधिकार का उपयोग कर सकूंगा। अनंत का कहना था कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करें।
इनको भी मिले मतदाता परिचय पत्र
इस दौरान 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं तौसीफ अहमद, अमीरजहां, संदली शर्मा, सलोनी, निकिता, नेहा गांगवे, मंगलेश, अनंत अग्रवाल, हर्षिता चौधरी, सबा, विकास अलावे, आशीष पांडे, यावर खान, फैजान अली को मतदाता परिचय पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई।
यह थे मौजूद
मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता थे। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम अभिषेक गहलोत आदि उपस्थित थे।