मामला मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का : भाजपा नेत्री बैठी जमीन पर, कुछ समय बाद पत्रकारों की कुर्सियां दी बैठने के लिए

हरमुद्दा
रतलाम, 4 फरवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जनवरी को डोसीगांव में 101 ईडब्ल्यूएस भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में आने से पूर्व आगे की पंक्ति में कुर्सी नहीं मिलने के चलते भाजपा नेत्री जमीन पर बैठना पड़ा। कुछ समय पश्चात मीडिया गैलरी से कुर्सियां उठाकर दूसरी तरफ ले गए जहां पर बैठी।


यहां बात हो रही है भाजपा की पूर्व पार्षद सीमा टाक और साथी नेत्रियों की। जब वे यहां पहुंची तो अग्रिम पंक्ति में कुर्सी खाली नहीं मिली। तब वे सभी जमीन पर बैठकर गई। उनके पीछे पुरुष कुर्सियों पर बैठे रहें। किसी भी पुरुषों ने महिलाओं को कुर्सी नहीं दी। प्रथम पंक्ति में बैठे पुरुषों के पैरों के पास श्रीमती टांक और अन्य भाजपा नेत्री बैठी रही।

ओर हो गई व्यवस्था

यह बात तत्काल पंडाल में फैली और व्यवस्था करने के लिए प्रिंट मीडिया की गैलरी से कुर्सियां उठाकर उनको दी, जिस पर बैठकर प्रसन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *