पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण
पलसोड़ा में नल जल योजना से घर घर पेयजल आपूर्ति की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
हरमुद्दा
रतलाम, 4 फरवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रतलाम जिले के प्रवास दौरान समीपस्थ गांव पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पंचायत की मांग पर ग्राम पलसोड़ा में नल जल योजना के माध्यम से हर घर को नल द्वारा पेयजल आपूर्ति की योजना बनवाने की घोषणा भी की।
यह थे मौजूद
इस मौके पर सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य कश्यप, विधायक राजेन्द्र पाण्डे, विधायक दिलीप मकवाना ,जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा ,जनपद प्रधान संगीता मुकेश मालवीय, राजेंद्र सिंह लुनेरा, सरपंच कैलाश चंद्र राठौड़, कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड, कमिश्नर उज्जैन संदीप यादव, आईजी उज्जैन राकेश गुप्ता, डीआईजी रतलाम सुशांत सक्सेना एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
पलसोड़ा वासियों का विश्वास
नहीं टूटने देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि पलसोड़ा वासियों ने हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद हमें दिया है। उन्होंने कहा कि पलसोड़ा वासियों का विश्वास टूटने नहीं देंगे और जनता का कल्याण लगातार करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने स्वामी गंगा गिरी जी महाराज का किया सम्मान
मुख्यमंत्री ने स्वामी गंगा गिरी जी महाराज का स्वागत एवं सम्मान भी किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ पूजन अर्चन कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन समुदाय से भेंट कर उनका अभिवादन किया और उनसे मांग पत्र भी लिए।
बंजली हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार को वायुयान द्वारा रतलाम जिले के बंजली हवाई पट्टी पर आगमन हुआ जहा जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
प्रशासन की ओर से कमिश्नर संदीप यादव, आईजी उज्जैन राकेश गुप्ता, कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की आगवानी की।
हवाई पट्टी पर वायुयान से उतरते ही सांसद गुमान सिंह डामोर , विधायक चेतन्य कश्यप, विधायक राजेन्द्र पाण्डे, विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डांगा, मनोहर पोरवाल सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पहारों व पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।