सेहत सरोकार : जिला चिकित्सालय में अब 285 प्रकार की दवाइयां मिलेगी निशुल्क
आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक, साढ़े चार लाख पात्र हितग्राहियों के बने कार्ड
हरमुद्दा
रतलाम, 28 फरवरी। राज्य स्तर से सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली दवाइयों की संख्या बढ़ा दी गई है। जिले में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक बनाए जाएंगे। अब तक लगभग साढ़े चार लाख पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।
अब जिला चिकित्सालय में 285 प्रकार की, सिविल अस्पतालों में 261 प्रकार की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 243 प्रकार की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 191 प्रकार की तथा जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर 98 प्रकार की दवाइयां निशुल्क मिल सकेंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने दी।
आयुष्मान कार्ड अभियान 1 से 31 मार्च तक निःशुल्क
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड 31 मार्च तक बनाए जाएंगे। जिले में अब तक लगभग साढ़े चार लाख पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। जबकि जिले में पात्र हितग्राहियों की संख्या लगभग साढ़े नौ लाख है। जिले में सभी पात्र हितग्राहियों को सूचित किया जाता है कि अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर 1 से 31 मार्च के मध्य अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा कर प्राप्त कर सकते हैं।