कोरोना संक्रमण से जनता को बचाने के लिए जरूरी है जागरूकता अभियान : मुख्यमंत्री

 मुख्यमंत्री ने की जिलों से बातचीत

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 22 मार्च। सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फैल रहे कोरोना संक्रमण से प्रदेशवासियों को हर स्थिति में फिर से बचाना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी है। ”मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क” पर पालन करते हुए हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करना है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें लगभग आधे प्रकरण दो बड़े नगरों इंदौर और भोपाल के हैं। इंदौर और भोपाल नगरों का प्रतिशत प्रदेश के कुल प्रकरणों का क्रमशः 27 और 25 है।

सुरक्षात्मक प्रयास करें तेज

प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। अधिकारी हों या जन-प्रतिनिधि या फिर आम नागरिक, सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएँ। कोरोना का कहर गहरा हो इसके पहले हमें अपने सुरक्षात्मक प्रयास तेज करने होंगे। महाराष्ट्र से लगे हुए जिलों में सावधानी बढ़ानी होगी। रविवार को कुछ नगरों में लाक डाउन और कुछ जिलों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय के बाद अब जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है।

सुबह 11 और शाम 7 बजे करेंगे मास्क लगाने के लिए जागरूक

इसके अंतर्गत प्रदेश में मंगलवार 23 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी लोग दो मिनिट कार्य रोक कर मास्क पहनें, अन्य लोगों को भी मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करें।

रतलाम एनआईसी कक्ष में यह थे मौजूद

इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में विधायक शहर श्री चेतन्य काश्यप, विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, पुलिस अधीक्षक  गौरव तिवारी, महेन्द्र गादिया, गोविन्द काकानी,  सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे आदि उपस्थित थे।

बीस व्यक्तियों से अधिक की भागीदारी होने पर जरूरी अनुमति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बीस व्यक्तियों से अधिक की भागीदारी होने पर उस कार्यक्रम या बैठक की अनुमति जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही मेलों और अन्य उत्सवों के संबंध में भी जिले के परिस्थिति अनुसार स्थानीय स्तर पर आवश्यक निर्णय लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों में फेस मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जहाँ जरूरी हो पर्याप्त संख्या में मास्क आपूर्ति के लिए जिला स्तर पर स्व-सहायता समूहों से मास्क बनवाएँ और उनका उपयोग सुनिश्चित करें।

विधायक डॉ. पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को दिया सुझाव

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए।  जावरा विधायक डॉ. पाण्डेय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण बढ रहा है। रतलाम जिले से राजस्थान, गुजरात की सीमा लगती है, उन दोनों राज्य सरकारों से चर्चा करके वहां से रतलाम जिले में आवागमन में कमी लाने का प्रयास किया जाए। सफाई और सेनिटाईजर छिडकाव में तेजी लाई जाए। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराए जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर्स को पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मेरी होली-मेरे घर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ सप्ताह यह अभियान निरंतर चले। हम सभी सतर्क रहें। मेले भी न लगाएँ। बीस से अधिक संख्या के आयोजन न हों। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ये व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की रफ्तार थम जाए, इसके लिए सभी को जुटना होगा, तभी हम मध्यप्रदेश को सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे। ”मेरी होली-मेरे घर” के नारे को लागू करें। अन्य त्यौहार भी परिवार के स्तर पर ही मनाए जाएँ। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में लापरवाही नहीं होना चाहिए।

जिलों की भागीदारी

वीडियो काँन्फ्रेंस में रतलाम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा बताया गया कि राजस्थान और गुजरात सीमाओं के कारण सतर्कता बरती जा रही। अशोक नगर जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा सुझाव दिया गया कि होली के अवसर पर होने वाला करीला मेला संक्रमण से बचाव की दृष्टि से स्थगित करना उचित रहेगा। निवाड़ी से बताया गया कि नजदीक ही उत्तरप्रदेश के नगर झाँसी में काफी संख्या संक्रमित लोग हैं, इसलिए सावधानी बरती जा रही है। वीडियो काँन्फ्रेंस में श्योपुर, विदिशा से भी भागीदारी हुई।

वीडियो कॉन्फ्रेस में यह थे मौजूद

वीडियो कॉन्फ्रेस में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। तीन माह में टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *