रूह चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन के 41 रक्तदाता ने किया रक्तदान

🔲 रक्तदान करने से अनेक फायदे : काकानी

हरमुद्दा
रतलाम, 22 मार्च। रूह चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 41 रक्तदाता ने रक्तदान किया। मानव सेवा समिति द्वारा रक्त दाताओं का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।


मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने रक्तदान करने से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए आवश्यकता को देखते हुए आज लगे रक्तदान शिविर की प्रशंसा की। कम समय में तत्काल रक्तदान शिविर लगाकर पीड़ित मानवता के लिए आपका यह शिविर महत्वपूर्ण रहा। जिससे अनेक पीड़ितों को तत्काल रक्त उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी।

संस्था द्वारा किए जा रहे अनुकरणीय कार्य की दी जानकारी

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्रमुख दीपांश मालवीय ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम अनाथ बच्चों की सेवा करना, पर्यावरण और पशु सेवा के प्रति जागरूकता और स्वास्थ एवं सफ़ाई की जानकारी दी।

इन्होंने किया रक्तदान

प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित रक्तदाता

रक्तदान करने वालों में नीतीश शर्मा, नितिन फलोदिया, अर्जुन बोरिया, दीपांशु कोटवाल, शक्ति शर्मा, मयूर त्रिपाठी, अर्पित मंडवारिया, तन्मय जागेटिया, गौतम मूणत, वैभव उपाध्याय, कुमारी रितिका राठी, ओम प्रकाश व्यास, यशपाल सिसोदिया, आशीष जायसवाल, अरुण पांडे, मोहम्मद साहिल छिपा, रोहिताश जोशी, शाश्वत बक्शी, वसीम खान ,प्रभूलाल पाटीदार, अफताब अहमद ,रोहन ताम्रकार, अनल कौशिक, भव्य नाहटा, हिमांशु शर्मा, त्रिभुवन परमार, सुमित राठौर, आयुष पाठक, तनय जोशी, प्रतिक राव पाटील, गोविंद सांबले, संदेश पचोरी, आयुष राठौर, वैभव तिवारी तथा प्रमुख दीपांश मालवीय आदि ने रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को दिए प्रशस्ति पत्र

कार्यक्रम में पैडल्स फॉर फिटनेस ग्रुप,आयुष कसेरा, मनीष सांखला, मोहम्मद कैफ, अक्षय राठौड़, शालीन राजपुरोहित, एल. एन शर्मा, कपिल जयसवाल, विश्वराज चुंडावत आदि की उपस्थिति में अक्षय व्यास, गिरीश सारस्वत एवं मानव सेवा समिति के उपाध्यक्ष अनिल पीपाड़ा, रविंद्र बक्शी, गोविंद काकानी डॉक्टर इंदरमल मेहता द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन नीतीश शर्मा ने किया आभार अक्षय व्यास ने माना|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *