टीकाकरण के पश्चात भी सावधानी बरतना जरूरी : डॉ. गांधी
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। अतः मास्क लगाएं, दो गज दूरी का पालन करें और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। टीकाकरण के पश्चात भी सावधानी बरतना है।
यह बात रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी ने कही। डॉ. गांधी शुक्रवार को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी।
टीकाकरण कराने में उत्साह पूर्वक आगे आएं : डॉ. गुप्ता
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि जब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, विद्यार्थी टीकाकरण करवा रहे हैं तो आप भी टीकाकरण कराने में उत्साह पूर्वक आगे आए।
टीकाकरण में सराहनीय सहयोग
जिला टीकाकरण अधिकारी वर्षा कुरील एवं जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी ने कहा कि डॉ. ध्रुवेंद्र पांडे टीकाकरण करने वाली टीम के सदस्य राकेश पडियार, लोकेश वैष्णव, विकास पटेल, मीना राजावत एवं उनके साथी का पूरे जिले में टीकाकरण में सराहनीय सहयोग आमजन को मिल रहा है।
सक्रिय सहयोग दे आमजन : काकानी
समाजसेवी काकानी ने नागरिकों से आह्वान किया कि जनप्रतिनिधि गण, जिला प्रशासन, अस्पताल एवं मेडिकल प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से चल रहे टीकाकरण में सक्रिय योगदान देकर टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाएं।