युवाओं का अनुकरणीय प्रयास : खुशी एक पहल संस्था के 70 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। खुशी एक पहल संस्था रतलाम द्वारा कोरोना कॉल में रक्त की कमी ना हो तथा हर जरूरत मंद को समय पर रक्त मिल सके। इस उद्वेश्य से मानव सेवा समिति रक्त केन्द्र रतलाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 70 युवक युवतियों के द्वारा रक्त दान किया गया।
संस्था के सचिव अमन माहेश्वरी ने हरमुद्दा को बताया कि रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर भारत सरकार के कृषि मंत्रलाय में एमआईडीएच कमेटी सदस्य अशोक पाटीदार, डीएसपी भूपेन्द्र सिंह, मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, समाजसेवी गोविंद काकानी, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, रक्तमित्र कचरू राठौड उपस्थित रहे।
युवाओं की पहल सराहनीय : पाटीदार
श्री पाटीदार ने कहा कि युवाओं द्वारा इतने उत्साह के साथ रक्तदान करना सराहनीय पहल है 70 यूनिट रक्त कई लोगों के जीवन और मरण के बीच उनके जीवन को बचाने में सहयोगी होगी।
कई परिवार में खुशिया लौट आती : सिंह
डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपात समय में जब रक्त की जरूरत होती है और तब समय पर रक्त मिलने से कई परिवार में खुशिया लौट आती है।
रक्तदान के प्रति सक्रियता से कार्य संस्था खुशी : मुरलीवाला
मानव सेवा समिति अध्यक्ष मुरलीवाला ने कहा कि खुशी एक पहल संस्था युवाओं में रक्तदान के प्रति सक्रियता से कार्य कर रही है। आज रक्तदान करने वालों की औसत आयु 18 से 25 वर्ष है, संस्था द्वारा लगातार दूसरी बार संस्था द्वारा 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया है।
थैलीसिमिया से पीड़ितों के लिए करवाते हैं रक्त उपलब्ध : काकानी
समाजसेवी श्री काकानी ने कहा कि थैलीसिमिया से पीड़ितों के लिए मानवसेवा समिति रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करती है इसी संस्था के युवाओं को इस पहल के लिए मानव सेवा समिति सराहना करती है।
यह थे मौजूद
संस्था के अध्यक्ष हरीश जोशी, सदस्य लक्ष्मीनारायण शर्मा, मयूरेश, कैफ मंसूरी, भूपेंद्र गहलोत, हार्दिक गेलड़ा, सचिन परिहार, निखिलेश सोनी, सोनू मेहता हिमांशी प्रजापति, सिमरन परिहार, लखन सिलावट, मुस्तुफा, मोनू अग्रवाल, मयंक मित्तल, कैफ मंसूरी, सोनाली सोलंकी, जयमाला चौधरी, रिदम उपाध्याय, प्रियांशी जैन, नंदनी, फरीदा रावटी वाला आदि मौजूद थे। संचालन सलोनी पावेचा द्वारा किया गया।