तदर्थ समिति को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित, समय पर होंगे चुनाव
अभिभाषक संघ की साधारण सभा सम्पन्न
हरमुद्दा
रतलाम, 1 अप्रैल। तदर्थ समिति को समाप्त करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ और चुनाव की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और समय पर चुनाव होंगे।इसकी सूचना म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद को भी प्रेषित किए जाने का उल्लेख किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज बिलाला ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ रतलाम द्वारा गुरुवार को तदर्थ समिति समाप्त करने एवं चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न किए जाने के लिए साधारण सभा आहुत की गई। साधारण सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अभिभाषक लालचन्द्र उबी एवं चुनाव अधिकारी संतोष त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, सचिव प्रकाश राव पवार की मुख्य उपस्थिति में कोरम पूर्ण होने पर प्रारंभ की गई।
सभा के प्रारंभ में मुख्य चुनाव अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने चुनाव से संबंधित प्रकिया की जानकारी देते हुए व्हाटसप पर तदर्थ समिति की जानकारी व तदर्थ समिति के सदस्य द्वारा उसकी फोटो प्रति देने के संबंध में जानकारी दी।
तदर्थ समिति को भंग कर चुनाव प्रकिया को निरंतर जारी रखे
तदर्थ समिति तथा चुनाव प्रकिया के संबंध में संघ के वरिष्ठ अभिभाषक सतीश पुरोहित, अशोक शर्मा, आशुतोष अवस्थी, ओम भट्ट, सुनील पारिख, राकेश शर्मा, सुश्री मंजु सोनी, शकिल खान ने विचार व्यक्त करते हुए तदर्थ समिति को भंग कर चुनाव प्रकिया को निरंतर जारी रखे जाने की मांग की।
तदर्थ समिति बनाने के औचित्य पर प्रश्न चिह्न
सभा के अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अभिभाषक श्री उबी ने इस तरह तदर्थ समिति बनाने के औचित्य पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि एक बार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात उसे रोका नहीं जा सकता। सभा को कार्यवाहक अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने पूरे घटनाकम पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों से आगामी कार्रवाई के सम्बन्ध में हाथ ऊपर उठा कर राय व्यक्त करने का निवेदन किया, जिस पर सम्पूर्ण सदन ने ध्वनि मत से तदर्थ समिति की निंदा करते हुए निरस्त करने व चुनाव प्रक्रिया निरंतर चालू रखने का निर्देश चुनाव अधिकारी संतोष त्रिपाठी, पंकज बिलाला, जयप्रकाश भट्ट एवं प्रीति सोलंकी को पूर्व की तरह दिए। आभार कार्यवाहक सचिव प्रकाश राव पवार ने व्यक्त किया।
समय पर होंगे चुनाव
निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथा तय सीमा में ही अभिभाषक संघ के चुनाव होंगे।