प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग व गंदगी करने पर 10 व्यक्तियों पर जुर्माना
हरमुद्दा
रतलाम, 01 अप्रैल। 50 माईक्रॉन से कम की पॉलीथीन का उपयोग करने व गंदगी करने पर 10 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बगैर मास्क वाले 15 व्यक्तियों पर 100-100 रुपए का जुर्माना किया गया।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। शुद्ध दूध भण्डार, अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट चौमुखी पुल पर 1000-1000, सांवरिया साड़ीज, कन्हैया स्वीट्स चौमुखी पुल, उजक्का, सुपर गारमेंटस्, पूर्णिमा साड़ी नौलाईपुरा, श्रेणिक पोहावाला कोर्ट तिराहा पर 500-500, अणुराज गारमेंट घांस बाजार पर 300, सब्बीन घांस बाजार पर 200 रुपए का जुर्माना किया गया।
यह थे मौजूद कार्रवाई में
जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े, उप स्वच्छता निरीक्षक विराट मेहरा आदि के द्वारा की गई।