खरीदी केंद्रों पर किसानों को कोई समस्या नहीं आए: कलेक्टर
हरमुद्दा
रतलाम 02 अप्रैल। समर्थन मूल्य पर जिले में की जा रही गेहूं खरीदी के लिए स्थापित किए गए खरीदी केंद्रों पर तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। वहां गेहूं लेकर आने वाले किसानों को कोई समस्या नहीं आए। कई स्थानों पर देखने में आया है कि धूप में गेहूं की तुलाई की जा रही है। यह सुनिश्चित करें कि गेहूं तुलाई या तो शेड के नीचे हो या फिर टेंट लगाया जाए।
यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शसोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
2 लाख 49 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य करें हांसिल
आगामी 07 अप्रैल को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पोलियो विरोधी दवा पिलाने की जानकारी का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी बुधवार से बच्चों को मैसेज देना आरंभ करें। जनपद पंचायतों के द्वारा ग्राम पंचायतों में मुनादी की व्यवस्था हो। पल्स पोलियो अभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष आयु के 2 लाख 49 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। स्कूल आंगनवाड़ियों में भी बूथ बनाए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान के दिवस पर स्कूलों तथा आंगनवाड़ियों का स्टाफ मौजूद रहे।
विद्यार्थियों से पूछे प्रश्न और दें पुरस्कार
कलेक्टर द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के दृष्टिगत जिले में प्रभावी रूप से शालाओं के संचालन संबंधी बिंदुओं पर समीक्षा बैठक में बताया गया कि नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए जिला अधिकारियों तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियों को स्कूल आवंटित किए जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सुबह 07:00 बजे निरीक्षण के लिए स्कूल में पहुंचे। कम से कम आधा घंटा वहां रहे। अपने साथ कलर बॉक्स, पेंसिल, पेन, रबऱ, कम्पास इत्यादि शैक्षणिक वस्तुएं लेकर जाएं। विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे, उनकी शैक्षणिक स्थिति का जायजा ले, अच्छे उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक वस्तुएं पुरस्कार के रूप में प्रदान करें।
बिजली मेंटेनेंस में लाएं तेजी
बैठक में कलेक्टर द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा गया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रायः देखा गया है कि विद्युत लाइने नीचे आ गई है। इससे दुर्घटना का अंदेशा है। कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य में तेजी लाएं। कलेक्टर द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।